मैया मेरी

कीर्तन
एक बात मैया मेरी याद रखना...मन्जू गोपालन/श्री सनातन धर्म महिला समिति, कीर्तन स्थान: बाग मुज़फ़्फ़र खां, आगरा यहां क्लिक करके यू ट्यूब पर देखिए मैया मेरी

Thursday, October 29, 2009

द्वारका में भजन-कीर्तन

द्वारका में मंजू गोपालन और साथियों द्वारा भजन-कीर्तन
द्वारका (नयी दिल्ली) स्थित हिमालय अपार्टमेंट्स में भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री विपिन पाण्डेय के निवास पर सोमवार, २६ अक्टूबर को श्री सनातन धर्म महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सोसायटी निवासी और अन्य लोग उपस्थित थे। क्षेत्र की जानीमानी लोक गायिका मंजू गोपालन और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत भजनों का लोगों ने भरपूर आनन्द लिया।
लगभग ३ घण्टे चले इस कार्यक्रम में हिन्दी-ब्रज भाषा में जागो जागो ज्वाला माई, कृष्णा-कृष्णा मैं पुकारूं, कान्हा खो गया आदि अनेक भजन प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर प्रसाद और विशेष रूप से भन्डारे का आयोजन भी किया गया था। द्वारका में कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकीं श्री सनातन धर्म महिला समिति का ’हिमालय’ में यह पहला कार्यक्रम था। अब जल्दी ही द्वारका क्षेत्र में श्री सनातन धर्म महिला समिति के तत्वावधान में इस प्रकार के अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
प्रस्तुति: विशाल

यह पृष्ठ

No comments:

सम्पर्क

सम्पर्क
भजन कीर्तन